Highlights

इंदौर

भगोरा में मानसिक विक्षिप्त नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

  • 31 Dec 2021

इंदौर। भगोरा गांव में एक नाबालिगके साथ गांव के ही युवक चार माह से दुष्कर्म कर रहे थे। नाबालिग की तबीयत बिगडऩे पर स्वजन आशा कार्यकर्ता के पास ले गए तब पता चला कि उसके पेट में चार माह का गर्भ है। पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।
किशनगंज पुलिस के अनुसार गुरुवार को ग्राम भगोरा निवासी 15 वर्षीय एक नाबालिग के स्वजन ने शिकायत दर्ज कराई कि नाबालिग साथ ग्राम के कुछ युवकों ने दुष्कर्म किया। पीडि़ता मानसिक रूप से विक्षिप्त है तथा उसके पिता का निधन हो चुका है। मां भी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। भाई ही मजदूरी कर पालन-पोषण कर रहा था। नाबालिग के विक्षिप्त होने तथा घर पर अकेली रहने का गांव के युवक शिवा चौहान व चेतन बैरागी ने फायदा उठाया और चार माह से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे। बुधवार को नाबालिग के पेट में तकलीफ हुई तो उसे पास की आशा कार्यकर्ता के पास ले गए, जहां जांच में पता चला कि उसके पेट में चार माह का गर्भ है। इसकी जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। पीडि़ता चूंकि मानसिक रूप से विक्षिप्त है इस कजारण वह पूरी जानकारी नहीं दे पा रही थी, लेकिन उसके भाई की मदद से पुलिस ने प्रकरण को समझा और प्रकरण दर्ज किया। बताया जाता है कि आरोपित दुष्कर्म के बाद पीडि़ता को कुछ पैसे भी देते थे ताकि वह किसी को इसकी जानकारी न दे। चर्चा है कि पीडि़ता का परिवार गरीब व पिछड़े समाज का है तो गांव के ही कुछ लोगों ने मामला दबाने का प्रयास किया। बाद में बलाई समाज के मनोज परमार, संजय सोलंकी, मोहन राव वाकोडे किशनगंज थाने पहुंचे व आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।