Highlights

इंदौर

भगवान की मूर्ति से छेड़छाड़ पर आक्रोश

  • 09 Jul 2021

इंदौर। गांधी प्रतिमा के पास एक मंदिर की मूर्ति पर असामाजिक तत्वों द्वारा एक वर्ग विशेष के व्यक्ति का नाम लिखने पर हिन्दू संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सुबह यहां दर्शन के लिए आए लोगों ने जब यह देखा तो विचलित हो गए। काफी प्रयास करने के बाद भी वे उसे ठीक से मिटा नहीं सके और नजदीकी लोगों को जानकारी दी। इसके बाद हिन्दू संगठन के लोग एकत्रित हुए और जमकर विरोध जताया।
वैसे यह हरकत देर रात की बताई गई है। चौंकाने वाली बात यह कि जहां मंदिर स्थित है वहां तुकोगंज, छोटी ग्वालटोली, संयोगितागंज पुलिस थाने की सीमाएं तो हैं ही, पास ही में पुलिस कंट्रोल रूम भी है। वहीं स्थित दो प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। यहां रात को भी अकसर काफी आवाजाही रहती है। रात को गश्त के दौरान इन तीनों थानों अलावा पुलिस की अन्य गाडियां भी गुजरती है। इसके बावजूद भी असामाजिक तत्वों ने सभी को धता बताते हुए ऐसी हरकत कर फिजां खराब करने की कोशिश की।
आरोपियों की घेराबंदी के लिए टीमें जुटी
गुरुवार दोपहर बजरंग दल ने एएसपी जयसिंह भदौरिया से की शिकायत की। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत कर आरोपियों ने शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया है। उन्होंने मामले में लिप्त लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिन्दू परिषद विभाग मंत्री रवि कसेरा बजरंग दल संयोजक तन्नू शर्मा, सह सयोजक प्रवीण दरेकर आदि ने घटना की कड़ी निंदा की है। एएसपी ने बताया कि घटना के कुछ सूत्र मिले हैं जिसे लेकर अलग-अलग टीमें भेजी गई है। मामले में लिप्त लोगों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।