दौसा. राजस्थान के दौसा जिला अस्पताल में 31 जुलाई की रात भगवान गणेश जैसी शक्ल वाले बच्चे ने जन्म लिया. अस्पताल के स्टाफ ने जब बच्चे को देखा तो वे हैरान रह गए. लोगों को पता चला तो उन्होंने देखने की इच्छा जताई, लेकिन करीब 20 मिनट बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, अलवर में रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा के बाद दौसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला ने रात 9:30 बजे बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान जिला अस्पताल में डिलीवरी करवाने वाले स्टाफ ने जब बच्चे को देखा तो हैरान थे. बच्चे के भगवान गणेश की तरह सूंड थी, बगल में दो आंखें थीं. गले में कान थे. यह देखकर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स भी हैरान रह गए. जैसे ही यह खबर अस्पताल में फैली तो लोगों ने बच्चे को देखने की इच्छा जताई, लेकिन बच्चे ने 15-20 मिनट में दम तोड़ दिया.
साभार आज तक
दौसा
'भगवान गणेश' जैसी शक्ल वाले बच्चे ने लिया जन्म!
- 02 Aug 2023