Highlights

मनोरंजन

भगवान तुम्हारा भला करे:  ऐक्ट्रेस समांथा

  • 22 Dec 2021

एक ट्विटर यूज़र द्वारा 'तलाकशुदा सेकेंड हैंड आइटम' कहे जाने पर ऐक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने लिखा है, "भगवान तुम्हारा भला करे।" यूज़र ने आगे लिखा था, "समांथा के पास एक सज्जन से लूटी गई कर मुक्त ₹50 करोड़ रकम है।" समांथा और नागा चैतन्य ने शादी के 4 साल बाद अक्टूबर 2021 में अलग होने की पुष्टि की थी।