इंदौर। संतोष शुक्ला, एडव्होकेट सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि स्व. पंडित विष्णुप्रसाद शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि पर भारत सरकार द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के डाक टिकट का अनुमोदन किया गया। इस विशेष डाक टिकट को लंदन की ब्रिटिश संसद में आयोजित वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स के समारोह में 14 सितंबर 2023 जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जल्दी ही होगा ब्राह्मण आयोग का गठन, जिसके अंतर्गत ब्राह्मण समाज के सर्वांगीण विकास एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को रचनात्मक स्वरूप में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्व. पंडित विष्णुप्रसाद जी ने भगवान परशुराम जी का भव्य मंदिर के निर्माण में अपूर्व योगदान दिया। वे मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के समस्त ब्राह्मण समाज एवं ब्राह्मण संगठनों के सक्रिय मार्गदर्शक रहे।
इंदौर
भगवान परशुराम का डाक टिकट जारी होगा
- 26 Aug 2023