Highlights

इंदौर

भगवान श्री हाटकेश्वर महादेव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

  • 07 Apr 2023

इंदौर। नागर ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष केदार रावल, महासचिव प्रभात नागर, योगेश शर्मा व महिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती उषा दवे व महासचिव  विभूति जोशी ने बताया कि नागर समाज इंदौर द्वारा बुधवार को बड़ा गणपति स्थित हंसदास मठ, इंदौर में परंपरा, संस्कार व अध्यात्मक की त्रिवेणी के रूप में इष्टदेव भगवान हाटकेश्वर महादेव का जन्मोत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम समाज जन द्वारा भगवान श्री हाटकेश्वर महादेव का अभिषेक पूजन किया गया। तदुपरांत महाआरती की गई। उसके बाद बग्गी में भगवान हाटकेश्वर महादेव को विराजित कर शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें सुमधुर भजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में समाज जन झूमते हुए एवं भगवान की आराधना करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण शंकर पार्वती की वेशभूषा में चल रही महिला परिषद सदस्या थी। बड़ा गणपति से भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा वापस हंसदास मठ पहुंची। जहां परंपरागत सामुहिक गरबा रास किया गया। शोभा यात्रा के उपरांत अतिथिगण वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती सुमन रावल, साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ0 विकास दवे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश त्रिवेदी टमटा, शाखा अध्यक्ष केदार रावल, शिवांजली ट््रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण त्रिवेदी, विद्योत्तेजक ट््रस्ट के अध्यक्ष असीम त्रिवेदी, महिला परिषद की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अर्चना त्रिवेदी द्वारा भगवान हाटकेश्वर एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम आध्यात्मिक गुरू प्रो. राजेंद्र नागर द्वारा अपने उद्बोधन में नागर ब्राम्हणों की उत्पत्ति के बारे में बताया।