पटना। राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में किराना दुकानदार और भतीजे की हत्या के गवाह ददन पाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना फुलवारीशरीफ थानांतर्गत पुर्णेंदुनगर मंदिर के नजदीक सोमवार की रात की है। करोड़ीचक निवासी ददन की बेटी की शादी 10 मई को होनी है। दरअसल, रात के वक्त ददन दुकान बंद कर रहे थे, तभी एक अपराधी चेहरे पर नकाब पहने वहां आ धमका। एक-एक कर अपराधी ने चार राउंड गोलियां दुकानदार पर चलाईं। ददन को पहली गोली हाथ में, दूसरी गर्दन और तीसरी सीने में लगी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली मारने के बाद अपराधी पैदल ही खोजा इमली की ओर फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। परिजनों के मुताबिक, ददन भतीजे कुंदन की हत्या में गवाह था। आरोप है कि अन्य गवाहों को डराने के लिए ददन की हत्या की गई है।
घटना के बाद पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच की। सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। मौका ए वारदात से कुछ ही दूरी पर कुछ और अपराधी बाइक लगाकर खड़े थे। दुकानदार को गोली मारने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये। ददन की हत्या के बाद पुलिस जमीन विवाद, गवाही व दानापुर से जुड़े एक मामले समेत कई पहलुओं पर छानबीन कर रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
पटना
भतीजे की हत्या के गवाह चाचा की गोली मारकर हत्या
- 03 May 2023