भदोही. यूपी के भदोही में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के आवास पर जिला प्रशासन द्वारा कुर्की कार्रवाई की गई. विधायक के तीन मंजिला मकान में देर शाम तक कुर्की की कार्रवाई चलती रही. करीब तीन वाहनों से विधायक आवास से जब्त सामान को ले जाया गया. पुलिस /प्रशासन की टीम द्वारा कुर्की के दौरान तख्त, साइकिल, मेज, कुर्सी, इन्वर्टर, पंखे, घड़ी, साज सज्जा के सामान, बर्तन, डाइनिंग टेबल आदि सामान को जब्त किया गया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है.
दरअसल, 8 सितंबर को भदोही में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के तीन मंजिला मकान में नाबालिग नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने विधायक के घर से एक और नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराया था. इस मामले में पुलिस ने विधायक, उनकी पत्नी सीमा बेग व बेटे के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया था.
पुलिस ने विधायक के बेटे को 18 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद विधायक ने 19 सितंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं, विधायक की पत्नी सीमा बेग फरार हो गईं. कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिर नहीं हुईं. ऐसे में एमपी-एमएलए कोर्ट ने कुर्की का आदेश दे दिया.
पुलिस के मुताबिक, कोर्ट के आदेश पर विधायक के तीन मंजिला मकान को कुर्क किया गया है. विधायक की पत्नी सीमा बेग कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिर नहीं हुई. जिसके चलते कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी हुआ. उसके अनुपालन में भदोही पुलिस ने कार्रवाई की है. फिलहाल, जब्त सामानों की अनुमातिक कीमत अभी बता पाना मुश्किल है. अभी सामानों की लिस्टिंग की जा रही है.
साभार आजतक
उत्तर-प्रदेश
भदोही में सपा विधायक जाहिद बेग के घर कुर्की...
- 19 Nov 2024