Highlights

देश / विदेश

भरतपुर में शिवरात्रि पर शिवलिंग से लिपटे काले नाग, उमड़ी भारी भीड़

  • 02 Mar 2022

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में शिवरात्रि के मौके पर एक मंदिर में मौजूद श्रद्धालु उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने शिवलिंग से काले नागों को लिपटे हुए देखा. घटना श्मशानेश्वर महादेव मंदिर की है जहां कई सांपों ने शिवलिंग को घेर रखा था.
मंदिर में आये श्रद्धालु इस नजारे को देखकर हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम करते हुए नजर आए. दरअसल, महाशिवरात्रि के दिन श्मशानेश्वर महादेव मंदिर में काले नागों की झांकी सजाई जाती है और वहां सपेरों को बुलाया जाता है. 
वहां शिवलिंग पर काले नागों की मौजूदगी को देखने के लिए शिवरात्रि के मौके पर दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. मान्यता के अनुसार श्मशानेश्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग काफी प्राचीन है और कहा जाता है की यह शिवलिंग खुद ही जमीन के ऊपर प्रकट हुआ था. यही वजह है कि इसकी लोगों के बीच काफी मान्यता भी है और लोगों की भीड़ रोजाना वहां दर्शन करने के लिए उमड़ती है.
शिवरात्रि के मौके इस प्राचीन शिवलिंग को सजाया जाता है और दुग्धभिषेक किया जाता है. इसके बाद पूजा-अर्चना की जाती है और फिर दर्शन के लिए मंदिर के दरवाजे खोल दिए जाते हैं. इसके बाद मंदिर में काले नागों की झांकी सजाई जाती है. बता दें कि इससे पहले शिवरात्रि के मौके पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मंदिर के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी.
साभार आज तक