कोलकाता। कांग्रेस पार्टी पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा उपचीनव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वॉक ओवर देने के मूड में है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पार्टी यहां तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा उचुनाव में शुभेंदु अधिकारी के हाथों ममता बनर्जी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने हाल ही में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इनमें से एक भवानीपुर सीट भी है, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस भले ही भवानीपुर में ममता बनर्जी को वॉक ओवर दे रही हो, लेकिन बीजेपी इस लड़ाई को मजेदार बनाने के लिए कमर कस ली है। भगवा पार्टी यहां ममता के खिलाफ बड़े चेहरे पर दांव लगाने का विचार कर रही है।
बीजेपी की ओर से जिन संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विचार हो रहा है उनमें अभिनेता से नेता बने रुद्रनिल घोष, पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय, पूर्व टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी और बीजेपी नेता डॉ. अनिर्बान गांगुली शामिल हैं।
साभार- लाइव हिन्दुस्तान