Highlights

इंदौर

भव्य क्रेडाई प्रॉपर्टी शो 15, 16, 17 अप्रैल को

  • 12 Apr 2022

तीन दिवसीय प्रॉपर्टी शो में मिलेगा ढेरों प्रॉपर्टी विकल्प चुनने का सुनहरा अवसर
इंदौर। मध्यभारत के सबसे बड़े एवं बहुप्रतिक्षित प्रॉपर्टी फेयर, क्रेडाई प्रॉपर्टी शो का आयोजन 15,16,17 अप्रैल को इन्दौर में किया जाएगो यह तीन दिवसीय प्रॉपर्टी शो, बायपास स्थित प्रदेश के विशाल लाभ गंगा गार्डन में आयोजित होगा। इस अनूठे प्रॉपर्टी शो में 50 से अधिक रियल एस्टेट डेवलपर्स भागादारी करेंगे साथ ही रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के विभिन्न एवं शानदार विकल्प कई अतिरिक्त ऑफर्स एवं सौगातों के साथ शहरवासियों को निश्चित रुप से लाभान्वित करने हेतु प्रस्तुत होंगे। इस प्रॉपर्टी शो के प्रेजेंटिंग पार्टनर मोयरा सरिया व एसोसिएट पार्टनर सिग्नेट ग्रुप एवं एक्वाथर्म हैं। बहुप्रतिष्ठित संस्थान जैसे अपोलो क्रिएशन्स, एमराल्ड, एम. झवेरी ग्रुप, ओमैक्स, रूचि रियल्टी, सार्थक सिंगापुर ग्रुप और ओयेस्टर इस प्रॉपर्टी शो के डेवलपर स्पॉंसर्स हैं।
अपने बजट का घर
क्रेडाई इन्दौर के चेयरमैन गोपाल गोयल ने बताया, क्रेडाई प्रॉपर्टी शो में शहरवासियों की रुचि एवं बजट को विशेष महत्व दिया जाएगा। इसके अन्तर्गत लक्जीरियस लिविंग ऑप्शन्स एवं किफायती होम्स की आकर्षक रेंज प्रदेश के प्रतिष्ठित बिल्डर्स द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। 350 स्कवे.फीट से 5000 स्कवे.फीट क्षेत्रफल के प्रोजेक्ट्स ग्राहकों के समक्ष 3.5 लाख से 2 करोड़ तक के बजट में आसानी से प्रस्तुत होंगे इस शो के माध्यम से ग्राहक अपने बजट के अनुसार तय कर सकते हैं कि उन्हें किस प्रकार के आवास में अपनी पूंजी निवेश करना है।
अपने पसंद का आशियाना
क्रेडाई इन्दौर के प्रेसिडेंट निर्मल अग्रवाल ने बताया, शो में पधारने वाले हर वर्ग के ग्राहक को एक ही छत के नीचे सिंगल बीएचके , आलीशान मिड व हाई राइज अपार्टमेन्ट्स, रो-हाउसेस, डुप्लेक्स बंग्लो, फ्लैट्स, कमर्शियल प्रॉपर्टीज की विशाल रेंज उपलब्ध होगी। क्रेडाई प्रॉपर्टी शो, जहां एक साथ 150 से भी अधिक आवासीय एवं कमर्शियल प्रॉपर्टीज को प्रदर्शित करेगा, वहीं इनके साथ बिल्डर्स एवं डेवलपर्स द्वारा कई विशेष सुविधाएं भी ग्राहकों हेतु उपलब्ध होगीे प्रॉपर्टी खरीद पर, आसान होमलोन की अनूठी सुविधा, फायनेंस सुविधा एवं अन्य सौगातें ग्राहकों को लाभान्वित करने हेतु दी जाएगी। क्रेडाई प्रॉपर्टी शो की संयोजन समिति ने बताया कि प्रॉपर्टी शो के दौरान विजिटर्स के लिए शानदार लकी गिफ्ट्स उपलब्ध रहेंगे। इस प्रॉपर्टी शो हेतु नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है।