इंदौर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसम्बर को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में हुए चहुमुंखी विकास कार्य एवं आगामी दिनों में होने वाले विकास कार्यो का शुभारंभ और लोकार्पण करने जा रहे है।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठजन एवं प्रमुख धमार्चार्यो, सांधु संतों की भी उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम के पूर्व संगठन के द्वारा तय अनुसार आज नगर के 28 मंडलों सहित मध्यप्रदेश के सभी मंडलों में प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें भाजपा के सभी वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकतार्ओं के साथ मंडल के आमजन भी शामिल हुए। प्रभातफेरी में हर-हर महादेव का जयकारा एवं रामधुन बजाई जा रही थी। ढोल मंजिरे बजाते हुए कार्यकर्ता प्रभातफेरी में चल रहे थे। 10 एवं 11 दिसम्बर मंडलों में स्थित शिवालयों/मंदिरों में पर साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
इंदौर
भव्य काशी-दिव्य काशी कार्यक्रम, 28 मंडलों में हर-हर महादेव की गुंज के साथ निकली प्रभातफेरी
- 10 Dec 2021