Highlights

उज्जैन

भस्म आरती के नाम पर 13 हजार रुपए की ठगी

  • 13 Jun 2024

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुजन लगातार ठगी के शिकार हो रहे है। बुधवार को फिर भस्मारर्ती की अनुमति के नाम पर श्रद्धालु से 13 हजार रुपये की ठगी का शिकार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर में भस्मार्ती श्रद्धालुओ के आकर्षक का केन्द्र रहती है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुजन भस्मार्ती दर्शन के लिए उत्सुक रहते है। इसलिए वे भस्मार्ती के लिए कुछ ज्यादा पैसे देने से भी नही चुकते है और इसी मानसिकता के कारण ठगी के शिकार हो जाते है। क्योकि महाकाल मंदिर के बाहर दलाल सक्रिय रहते है। ऐसा ही एक ठगी का मामला बुधवार को सामने आया है।
जिसमें ठग ने स्वयं को महाकाल मंदिर का पुजारी बताकर यूपी के श्रद्धालु से भस्म आरती की अनुमति के नाम पर 13 हजार 500 रुपए की ठगी की। रुपए लेने के बाद जब संबंधित ने फोन नहीं रिसीव नहीं किया तो श्रद्धालु ने थाने मे शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने बताया कि चंदर सिंह पिता रूगनाथ निवासी देवाशीष नगर यूपी ने बताया कि 2 जून को रिश्तेदार महाकाल दर्शन करने आए थे। उस दौरान महाकाल का पुजारी बताकर अर्जुन पिता ईश्वरलाल त्रिवेदी खाचरोद ने भस्म आरती कराने के नाम पर करीब 13 हजार 500 ऑनलाइन ले लिए। उसने कि वह भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओं को होटल से लेकर आएगा। इसके बाद कॉल नहीं रिसीव किया। पुलिस अर्जुन को तलाश कर रही है।