Highlights

उज्जैन

भस्म आरती के नाम  पर डॉक्टर से की 4 हजार रुपए की ठगी

  • 10 Sep 2024

उज्जैन,निप्र। ज्योतिर्लिंग श्री महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम श्रद्धालुजन लगातार ठगी के शिकार हो रहे है।  इस बार आगरा यूपी से आए डॉक्टर और उनके दोस्तों को ई-रिक्शा चालक ने आरती की परमिशन दिलवाने के नाम पर 8 हजार रुपए की डिमांड की। 4 हजार रुपए देकर डॉक्टर रात भर इंतजार करते रहे लेकिन ना तो ई-रिक्शा चालक आया और ना ही उसके बताए गए लोग उन्हें भस्म आरती में लेने के लिए पहुंचे।
महाकाल थाना प्रभारी टीआई अजय वर्मा ने बताया कि आगरा से श्रद्धालु डॉ.सोहन उपाध्याय अपने मित्र गगन शर्मा के साथ रविवार को उज्जैन पहुंचे थे। उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर एक ई-रिक्शा चालक मिला। उसने शहर के बड़े छोटे मंदिर घुमाने की बात कही। शाम तक वह दोनों के साथ रहे। इसी बीच उसने श्रद्धालुओं को सोमवार सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने का झांसा दिया और 4 हजार रुपए ठग लिए। फरियादी की शिकायत पर महाकाल थाने में आरोपी ई-रिक्शा चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ कर कौन-कौन शामिल थे,सभी को आरोपी बनाया जाएगा।
1200 रुपए आॅनलाइन, 2800 नकद दिए
डॉ.उपाध्याय ने बताया कि आरोपी ई.रिक्शा चालक ने कहा कि मंदिर के एक पंडित को जानता हूं। मंदिर में ले जाकर भस्म आरती में प्रवेश दिलाकर भगवान का पूजन अभिषेक करा देंगे। लेकिन इसके लिए प्रति व्यक्ति 4 हजार रुपए देना होंगे। हम लोग ड्राइवर की बातों में आ गए और उसके बताए गए मोबाइल नंबर पर आॅनलाइन 1200 रुपए ट्रांसफर कर 2800 रुपए नकद दिए। बाकी के 4 हजार रुपए भस्म आरती के बाद पंडित को देने की बात कही। रुपए मिलने के बाद ड्राइवर ने एक युवक को पंडित बताकर मिलवाया। पंडित ने भारत माता मंदिर के सामने स्थित एक दुकान संचालक से मिलवाया और कहा कि रात 1 बजे यहां पहुंच कर इस नंबर पर कॉल कर देना। हम लोग रात को पहुंचे लेकिन वह नहीं आया और न ही फोन उठाया।