उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम पर एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। इस बार आरोप मंदिर के सुरक्षा सुपरवाइजर पर लगा है। उसने मुंबई से आए श्रद्धालुओं से भस्म आरती कराने के लिए 14 हजार की राशि ली थी। जांच के बाद मंदिर प्रबंधन समिति ने उसे नौकरी से हटा दिया है।
जानकारी के अनुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती कराने के नाम पर श्रद्धालुओ से रुपए लेने का मामला 21 जून का है। श्रद्धालुओं ने 22 जून को इस संबंध में शिकायत की थी। जांच के बाद मंदिर समिति ने रविवार को सुपरवाइजर को नौकरी से हटाया। मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि मुंबई के 14 श्रद्धालु बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होना चाहते थे। मंदिर की सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर सूरज गोमे उन्हें जानता था। वह पहले भी उन्हें भस्म आरती के दर्शन करा चुका था। उसने भस्म आरती दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 1 हजार रुपए की मांग की। श्रद्धालुओं ने उसे 14 हजार रुपए दे दिए। गोमे ने उन्हें अगले दिन अल सुबह मंदिर आने के लिए कहा। श्रद्धालुओं ने संपर्क के लिए गोमे से मोबाइल नंबर लिया। शनिवार तडक़े सभी 14 श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे औरे गोमे को फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आता रहा। भस्म आरती का समय निकलने के बाद श्रद्धालुओ ने मंदिर प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई थी। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने मामले में सुरक्षा एजेंसी को जांच के निर्देश दिए थे। एजेंसी ने सूरज गोमे को दोषी पाते हुए उसे नौकरी से हटा दिया है।
लगातार हो रही मंदिर में भस्म आरती के नाम पर ठगी
महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती विश्व प्रसिद्ध होने के साथ ही श्रद्धालुओ के आकर्षक का केन्द्र रहती है। हजारों रुपए खर्च करके महाकाल दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु भस्म आरती दर्शन इच्छुक रहते हंै। जिसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हो जाते है और ठगी के शिकार हो जाते है।
- 10 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं से एक सेवक रोमीन शर्मा ने भस्म आरती की अनुमति के लिए 14 हजार रुपए ठग लिए थे। जांच के बाद समिति ने सेवक के मंदिर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।
- 28 मार्च को छत्तीसगढ़ दुर्ग निवासी तुलेश्वरी पति घनश्याम साहू अपनी बहन जानकी और अन्य लोगों के साथ महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची थी। यहां सुरक्षा गार्ड सुनील शर्मा और एक अन्य सुरक्षा गार्ड पंकज कारपेंटर ने शयन आरती कराने के नाम पर एक हजार रुपए की ठगी की थी।
उज्जैन
भस्म आरती दर्शन कराने के लिए श्रद्धालुओं के साथ 14 हजार की ठगी, मंदिर के सुरक्षा सुपरवाइजर को नौकरी से हटाया
- 24 Jun 2024