अभिनेता शाहिद कपूर ने निकट भविष्य में निर्देशन में हाथ आज़माने के सवाल पर कहा है कि वह अभी अभिनय छोड़ने को तैयार नहीं हैं। बकौल ऐक्टर, "निर्देशन एक फुल-टाइम जॉब है और उसके लिए वह शिफ्ट ज़रूरी है।" वहीं, पिता की तरह लेखक बनने पर शाहिद ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके पास लिखने की क्षमता है।
मनोरंजन
मैं अभिनय छोड़ने को तैयार नहीं हूं: शाहिद
- 08 Mar 2022