सागर। एक अलग तरह की ठगी का मामला सामने आया है। माइक्रो एटीएम के जरिए 6 दिन के अंतराल में खाते से 5 लाख रुपए निकाल लिए गए। ठग ने 10-10 हजार रुपए कई बार निकाले। मामला एचडीएफसी बैंक के ग्राहक से जुड़ा हुआ है। दो दिन पहले ठगी के शिकार व्यापारी ने बैंक और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर एक्सपर्ट व बैंक अफसर भी इस ट्रांजेक्शन से हैरान हंै। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच में एक हफ्ते से ज्यादा का समय लग सकता है। बाहुबली कॉलोनी निवासी कपड़ा व्यापारी विनय कुमार जैन ठगी के शिकार हुए हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि उनका एचडीएफसी बैंक परकोटा ब्रांच में बचत खाता है। उन्होंने न तो एटीएम लिया है और न ही नेट बैंकिंग है। व्यापार के हिसाब से खाते में 10 लाख रुपए जमा थे। 20 अगस्त से 26 अगस्त के बीच खाते से 5 लाख रुपए निकाल लिए गए।
जैसे ही मुझे इसकी जानकारी लगी मैंने तुरंत बैंक और पुलिस में शिकायत की। मैंने न तो किसी को ओटीपी बताया और न ही कोई लिंक शेयर की। मैं कभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं करता। मैंने खाते की डिटेल्स निकलवाई है। उसमें किसी माइक्रो एटीएम के जरिए चंदन सिंह ने 10-10 हजार रुपए निकाले हैं। इसमें शहर का नाम स्पष्ट नहीं हैं। संतोष डुम्का लिखा आ रहा है। बैंक मैनेजर का कहना है कि शिकायत पर जांच कराई जा रही है। इसमें कुछ समय लग सकता है।
माइक्रो एटीएम ई पेमेंट गेटवे की तरह उपयोग होता है
साइबर एक्सपर्ट के अनुसार यह एक अलग तरह की ठगी का मामला है। माइक्रो एटीएम वर्चुअल काम करता है। यह आधार से लिंक रहता है। ई पेमेंट गेटवे की तरह इससे शॉपिंग व दूसरे खाते में रकम का ट्रांजेक्शन हो सकता है। हालांकि इसमें खातेदार के पास ओटीपी आना चाहिए। यहां ग्राहक से कहां चूक हुई है यह देखना होगा। इसके लिए बैंक जांच करा रहा है। ठग काफी शातिर प्रतीत हो रहा है।
9-10 दिन लगेंगे जांच में
बैंक मैनेजर मनोज तिवारी ने बताया कि गुरुवार को शिकायत मिली है। हमारी एक्सपर्ट टीम जांच कर रही है। दो दिन की छुट्टी है। जांच में 9-10 दिन का समय लगेगा। साइबर सेल से भी जानकारी मांगी गई है। माइक्रो एटीएम के जरिए ट्रांजेक्शन हुआ है। जांच में बैंक की तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है।
सागर
माइक्रो एटीएम का उपयोग कर खाते से निकाले 5 लाख, साइबर एक्सपर्ट व बैंक अफसर हैरान
- 28 Aug 2021