Highlights

इंदौर

मुक्त शिक्षा अभियान में खाली पड़ी है 5 हजार सीट, आरटीई के तहत 14 को खुलेगी लॉटरी

  • 12 Aug 2021

इंदौर।  शिक्षा का अधिकार कानून के तहत उसका लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या इस बार काफी कम दिखाई दे रही है। जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय के पास अभी भी 5 हजार सीट खाली है। 
सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय के पास पिछले दिनों 10 हजार 800 आवेदन आए थे। जिनमे से 5 हजार से अधिक सीटों पर विद्यार्थियों का प्रवेश करा दिया गया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा का अधिकार कानून लागू किया गया। ताकि गरीब और शोषित पीड़ित वर्ग के बच्चों को अच्छे स्कूलों में प्रवेश मिल जाए इसके लिए इंदौर शहर के विभिन्न स्कूलों में लगभग 12 हजार  स्थान उपलब्ध कराए गए थे पिछले दिनों शिक्षा का अधिकार के तहत मंगाए गए आवेदनों में मात्र 10 हजार 800 आवेदन आए। इनमें से 5 हजार 167 विद्यार्थियों को विभिन्न स्कूलों में प्रवेश दिला दिया गया। शेष स्थान अभी भी खाली है। जिला शिक्षा केंद्र के  वरिष्ठ अधिकारी अक्षय सिंह राठौर ने बताया कि अब डीपीसी ने दोबारा आवेदन बुलवाएं हैं जिसकी अंतिम तारीख 11 अगस्त नियत की गई थी। 14 अगस्त को लॉटरी सिस्टम से शेष स्थानों की पूर्ति की जाएगी।
ऐसे बच्चे जिनकी आयु 3 साल से 5 साल और 5 साल से 8 साल की हो चुकी है उन्हें विभिन्न विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। श्री अक्षय सिंह राठौर ने बताया कि इसके लिए आशा कार्यकर्ता विभिन्नं स्कूल स्टाफ सहित  कर्मचारियों के दल बनाए गए हैं जो अपने अपने क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं।