Highlights

राज्य

'मां को दूसरे के साथ देखा, तो खून खौल उठा'

  • 01 Feb 2024

नाबालिग बोला- लोग ताने मारते थे, तय कर लिया इसे खत्म कर देंगे
 रीवा । रीवा के बैकुंठपुर के कसिहाई गांव के क्योटी नहर में 27 जनवरी की सुबह 9 बजे एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान गांव के ही 22 साल के उपेंद्र पटेल के रूप में हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
शव पर चोट के निशान देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने शव रखकर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कदैला मोड़ पर जाम लगाया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आरोपी को पकड़ने के आश्वासन के बाद शाम 4 बजे मामला शांत हुआ।
परिजन ने उपेंद्र की हत्या की आशंका जताई। उनका कहना था कि लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई है, उसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई।
पुलिस ने गांव के आसपास के मुखबिरों को एक्टिव किया। शुरुआती पूछताछ के बाद कड़ियां जुड़ती गईं। तीन दिन में ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया। दरअसल, उपेंद्र पटेल की हत्या अवैध संबंधों की वजह से हुई थी। पुलिस ने उपेंद्र की प्रेमिका के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है।