मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने कथित तौर पर मां का ध्यान भटकाने के बाद उसके सात महीने के बच्चे को किडनैप कर लिया. इसको लेकर महिला ने जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर आरोपी व्यक्ति की पहचान कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है.
राजकीय रेलवे पुलिस मथुरा के थाना प्रभारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि आगरा की रहने वाली सुनीता रेलवे स्टेशन के पास मजदूरी करती है. रविवार को पुलिस ने बताया कि सुबह जब वो अपने बच्चे को पिलाने के लिए चबूतरे पर दूध गर्म कर रही थी. उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और बोला कि बच्चे को इतना गर्म दूध मत पिलाओ.
उन्होंने बताया कि बाद में उसने बच्चे को अपने हाथों में ले लिया और जब महिला अपना सामान पैक करके एक बैग में रखने लगी तो वह आदमी बच्चे को लेकर गायब हो गया. महिला ने तुरंत जीआरपी को इसकी जानकारी दी और उस व्यक्ति और बच्चे की तलाश करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस उनका पता नहीं लगा सकी.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
मां को बातों में उलझाकर चोर बच्चे को लेकर हो गया फरार

- 16 Sep 2024