डॉक्टरों के बोर्ड से कराएंगे मेडिकल, बार-बार बयान बदल पुलिस को कर रहा गुमराह
इंदौर। पलासिया में 70 साल की महिला के शव से रेप के आरोपी उसके ही बेटे को मानसिक चिकित्सालय भेजा जाएगा। पलासिया थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा है। आरोपी लगातार बड़बड़ाते हुए तरह-तरह की बातें करने लगता है और पुलिसकर्मियों से कुछ भी सामान मांगने लगता है। उसे पता ही नहीं है कि उसने कितना घिनौना अपराध किया है। अफसरों के मुताबिक उसका मेडिकल कराने के बाद उसे मानसिक चिकित्सालय भेजा जा सकता है।
लसूड़िया इलाके में किराए के घर में रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ पलासिया इलाके में ले जाकर रेप करने वाला मानसिक रोगी बेटा अभी पलासिया थाने के हवालात में है। पुलिस उसे जेल भेजने के लिए डॉक्टरों के बोर्ड से उसका मानसिक परीक्षण कराना चाहती है। ताकि उसे मानसिक चिकित्सालय भेजा जा सके। आरोपी के बहन और जीजा उससे मिलने नहीं आए हैं। उसका पहले कहीं उपचार भी नहीं कराया गया है। इस कारण परिवार के पास उसके मानसिक रोगी होने के डॉक्यूमेंट नहीं हैं। इसके चलते पुलिस अब मामले में डॉक्टरों के बोर्ड से मेडिकल कराने के बाद उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही जेल भेजने या मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराने के लिए उसे कोर्ट में पेश करेगी।
खुद को ही दरिंदगी के बारे में नहीं पता
अपनी ही मां के शव से रेप के मामले में पकड़ाए आरोपी को खुद के द्वारा की गई दरिंदगी के बारे में जानकारी नहीं है। उसे हिरासत में लेने के बाद जब इस बारे में उससे पूछताछ की तो वह अलग-अलग तरह की बातें करने लगा। उसे पता ही नहीं है कि उसकी मां कहां है। परिवार में बहन और जीजा के अलावा मां-बेटे पर कोई ध्यान नहीं देता था। वह भी अब दूर हैं। वह अपनी बहन के बारे में जरूर पूछता रहता है।
रेप के आरोप में भी होना है मेडिकल
आरोपी का अभी रेप के मामले में भी मेडिकल होना है। पुलिसकर्मी उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं होने के चलते वह मेडिकल परीक्षण नही करवा पाया। पुलिस अधिकारी इस मामले में उसकी मानसिक स्थिति और इस तरह के मेडिकल को लेकर डॉक्टरों की सलाह के बाद ही आगे कदम उठाने की बात कर रहे हैं। ताकि आगे भी केस में कोर्ट से आरोपी को राहत नही मिले।
इंदौर
मां के शव से रेप का आरोपी जाएगा मानसिक चिकित्सालय
- 06 Dec 2023