खरगोन। जिले के खामखेड़ा में गुर्जर रांडवा समाज के परिवार ने मां के निधन के बाद अनुकरणीय निर्णय लिया। गुर्जर (राँड़वा) समाज के समाजसेविका स्व. फुंदाबाई पति पूनमचंद (राँड़वा) गुर्जर खामखेड़ा के निधन पर उनके परिजन ने मिसाल कायम की। परिजन ने मृत्युभोज सीमित कर इसमें मिष्ठान्न नहीं देने का निर्णय लिया। सोमवार को पगड़ी रस्म कर गुर्जर परिवार ने विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं को दान देने का निर्णय लिया ताकि वे अपनी माता की स्मृति को सहेज सकें।
परिजन हरिराम शाह ने बताया माता की स्मृति में श्री रेवा गुर्जर महासभा में सीबीएसई स्कूल भवन बनाने के लिए और अन्य सामाजिक संस्थाओं को लगभग 2 लाख 51 हजार रुपये की राशि दान में दी गई। वहीं खामखेड़ा में स्व. फूंदा बाई पति स्वर्गीय पूनमचंद रांडवा के सुपुत्रों भोलूजी रांडवा, नानुराम रांडवा, भाईरामजी रांडवा द्वारा समाज हित को देखते हुए सनावद श्री रेवा गुर्जर महासभा द्वारा निर्मित नवीन स्कूल भवन हेतु 2 लाख 51 हजार की राशि और श्री रेवा गुर्जर मांगलिक भवन खामखेड़ा में एक लाख की राशि साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को लगभग कुल 4 लाख 51 हजार की राशि दान स्वरूप भेंट की गई।
गुर्जर महासभा के अध्यक्ष ताराचंद पटेल को राशि सौंपी गई। समाजसेवी रामु सेठ, राधेश्याम मोंतारी आदि ने परिजनों का आभार माना गया ताकि ऐसी पहल से समाज व अन्य समाज के लोग भी जागृत होंगे और समाज को नई दिशा देंगे।
खरगोन
मां की स्मृति में की अनूठी पहल- मृत्यु भोज किया सीमित और दान किए साढ़े चार लाख रुपये से बनेगा स्कूल और मांगलिक भवन
- 01 Feb 2022