Highlights

मनोरंजन

मेकर्स ने बदली प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट!

  • 31 Oct 2022

प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' साल 2023 में रिलीज होने जा रही बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रामायण की कहानी को ही थोड़े अलग अंदाज में पेश किया गया है। टीजर की रिलीज के बाद फिल्म को इसके VFX के लिए ट्रोल जरूर किया गया, लेकिन बावजूद इसके फिल्म का सपोर्ट और इसका वेट करने वालों की कोई कमी नहीं है।
बदलकर कब की होगी रिलीड डेट?
फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी, लेकिन अब खबर है कि इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। खबर है कि फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 2023 की गर्मियों में कहीं शिफ्ट की जा सकती है। जाहिर है कि यह एक बहुत बड़ा बदलाव होगा। लेकिन आखिर मेकर्स के ऐसा करने के पीछे वजह क्या है?
रिपोर्ट के मुताबिक संक्रांति के जिस हफ्ते में आदिपुरुष की रिलीज है, उसी हफ्ते में चिरंजीवी स्टारर फिल्म Waltair Veerayya और नंदमुरी बालकृष्णन स्टारर फिल्म Veera Simha Reddy भी रिलीज होनी है। ऐसे में खतरा इस बात का है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आदिपुरुष को शायद पर्याप्त स्क्रीन्स नहीं मिल पाएं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान