Highlights

पलामू

मुखिया के देवर ने किया 2 बच्चों की मां से रेप

  • 20 May 2023

पलामू, झारखंड के पलामू में दो बच्चों की मां को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. मुखिया के देवर ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसे रुपयों का प्रलोभन देकर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया गया. साथ ही पीड़ित परिवार को घर से निकलने नहीं दिया गया. इस बीच मौका मिलते ही वह पति के साथ महिला सदर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. 
सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पीड़िता की तरफ से शिकायत मिली है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 16 मई की रात मुखिया अंजना के देवर सत्येंद्र सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया था.  
रात करीब साढ़े दस बजे वह महिला के घर पहुंचा और उससे कहा कि उसका पति शराब के नशे में सड़क पर गिर गया है. महिला हड़बड़ाहट में अपने घर से बाहर निकली, तो आरोपी ने साड़ी से उसका मुंह दबाया और सुनसान जगह ले गया.
वहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. करीब 1 घंटे बाद तिलक समारोह से जब महिला का पति घर पहुंचा, तो उसने देखा कि रात के समय दरवाजा खुला है और पत्नी भी घर से गायब है. थोड़ी खोजबीन की, तो वह टाड़ी पर बदहवास हालत में मिली.
पीड़ित ने सुबह पंचायत बुलाई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. इसके बाद पीड़ित परिवार को घर से नहीं निकलने दिया गया. किसी तरह से वह थाने तक पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस कहना है कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
साभार आज तक