Highlights

वाराणसी

वाराणसी कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी, सब्जी वाला हिरासत में

  • 01 Oct 2022

वाराणसी। वाराणसी के फुलवरिया पहलुपुरा से आधी रात को मुख्यमंत्री आवास पर फोन कर कचहरी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई तो कमिश्नरेट पुलिस हलकान हो गई। कैंट पुलिस ने धमकी वाले नंबर को ट्रेस किया। पुलिस ने सब्जी विक्रेता के परिजनों को हिरासत में लिया। परिजनों के अनुसार उनका मोबाइल गुरुवार को घर से चोरी हो गया था। पड़ोसियों पर शरारत का आरोप लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार फोन करने वाले ने वाराणसी के संवेदनशील मुद्दे को जोड़ते हुए कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसकी जानकारी रात में ही सीएम आवास से वाराणसी कमिश्नरेट को दी गई। सूचना मिलते ही अफसरों के हाथ-पांव फूल गये। तत्काल नंबर के आधार पर इसका लोकेशन लिया गया। इसके बाद कैंट सर्किल के एसीपी के नेतृत्व में छानबीन शुरू हुई। टीम फुलवरिया के पहलुपुरा में पहुंची और सब्जी विक्रेता गुलाब सोनकर को हिरासत में लिया. 
पुलिस की पूछताछ में गुलाब ने बताया कि जिस नंबर से धमकी दी गई वह बेटी का मोबाइल है। परिवार के अन्य लोग भी उसका उपयोग करते है। बेटी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम बरामदे में काम करने से दौरान किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया था।
साभार अमर उजाला