Highlights

इंदौर

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आबकारी  विभाग द्वारा ड्रग माफियाओं पर  कार्रवाई

  • 24 Sep 2021

दो फैक्ट्री को किया गया सील, बिना लायसेंस के हो रहा था उत्पादन 
इंदौर। एंटी भू माफिया अभियान के बाद कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के निर्देश पर आबकारी विभाग को ड्रग माफियाओ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा कल,ड्रग माफियाओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गईं।सावेर रोड स्थित दो बड़ी फेक्ट्री में बिना लायसेंस मेंथनाल पाये जाने पर मेंथनाल उत्पादन पर  रोक लगा दी।कार्यवाही में दोनो फेक्ट्री मे संग्रहित 6 हजार 500 मिली ग्राम से ज्यादा मेंथनाल पाया गया,पंचशील ऑर्गेनिक मे भी 160 किलो ग्राम मेंथनाल बिना लायसेंस पाया गया।जिस पर  आबकारी विभाग ने कार्यवाही की,सावेर रोड की कई फेक्ट्रीयो मे विभाग द्वारा जांच की गयी।