खरगोन। जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर और पांच अन्य लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। कन्याओं के दान पर भ्रष्टाचार की नजर रखने वाले शिक्षक और एक सचिव को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निलंबित कर दिया है। आरोपितों पर कन्यादान योजना में अपात्रों को लाभ दिलाने व अवैध रूप से राशि वसूलने के आरोप हैं। मामले को लेकर सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत हुई थी।
शिकायत के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह और सीएमओ प्रियंका पटेल को जांच की जिम्मेदारी दी थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर शासकीय हाईस्कूल कदवाली के शिक्षक रोहित मनाग्रे और मांडवखेड़ा के पंचायत सचिव मालसिंह बर्डे को निलंबित किया गया है, वहीं भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर सहित विजय कोचले, विश्राम डुडवे, बलवंत डावर, नरेंद्र बड़ोले, श्यामलाल उपाध्याय चंदावड़ पर अवैध वसूली व धमकाने जैसे तथ्यों व बयानों के आधार पर एफआइआर के निर्देश दिए गए हैं। अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि मई माह में जिला मुख्यालय सहित सात स्थानों पर योजना के तहत 531 जोड़ों का विवाह हुआ। सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करने वाले पीडि़त ग्राम पंधानिया के विजय राणे ने जांच के दौरान बयान में बताया कि खरगोन की कपास मंडी में 21 मई को हुए विवाह आयोजन में विजय कोचले ने पांच हजार रुपये मांगे गए। इसी बात की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी।
खरगोन
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भ्रष्टाचार, भाजपा जिला महामंत्री समेत छह पर एफआइआर के निर्देश
- 15 Jun 2022