Highlights

बुरहानपुर

मुख्यमंत्री कन्यादान-विवाह योजना- 200 परिवारों को नहीं मिला लाभ, कलेक्टर से की शिकायत

  • 27 Apr 2022

बुरहानपुर। मुख्यमंत्री कन्यादान-विवाह योजना के तहत करीब 3 माह से सामूहिक विवाह में शामिल हुए जोड़ों को योजना की राशि खातों नहीं डाली गई। इसे लेकर मंगलवार को समाजसेवी राजेश भगत द्वारा जनसुनवाई में शिकायत की गई। शिकायत में कहा गया कि-ममुख्यमंत्री कमलनाथ के समय से कन्यादान योजना की राशि 51 हजार रूपए कर दी गई थी। यह राशि समय पर नहीं मिल रही है। ऐसे में आवेदन नगर पालिक निगम के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा-करीब 200 से अधिक परिवारों को अब तक योजना के तहत राशि खातों में नहीं डाली गई। अफसर उन्हें चक्कर लगवा रहे हैं। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता भगत ने कहा-जिन गरीब परिवारों ने विवाह योजना के तहत फार्म भरकर नगर निगम में जमा करा दिए हैं उन्हें जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जाना चाहिए।