मेडिकल कॉलेज जैसी होंगी सुविधाएं
भोपाल। प्रदेश के पांच जिले नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडौरी में नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाएंगे। पीपीपी मोड पर इन कॉलेजों को खोलने की तैयारी की जा रही है, जहां मेडिकल कॉलेज जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही ऐसे जिले जहां आयुर्वेद कॉलेज नहीं है। वहां भी पीपीपी मोड पर कॉलेज खोलने के लिए योजना बनाई जा रही है।
यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को आयुष विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग में पैरा मेडिकल के पाठ्यक्रम बढ़ाए जाएं। इसमें उपचार और रोजगार के अवसर अधिक हैं। बैठक में बताया गया कि भोपाल के पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय को अपग्रेड करने के लिए 19.98 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाएंगे, इस दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएं। वहीं इंदौर की तरह उज्जैन में भी रेडीमेड कॉम्प्लेक्स, प्लग एंड प्ले औद्योगिक पार्क का विकास किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह बातें मंगलवार को देवास रोड पर नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल इंडस्ट्रीज (वस्त्र उद्योग) के भ्रमण के दाैरान कहीं। सीएम ने कहा कि बेंगलुरु की तरह उज्जैन में भी आईटी पार्क स्थापित किया जाएगा।
भोपाल
मुख्यमंत्री ने की आयुष विभाग की समीक्षा, नर्मदापुरम समेत 5 जगह खुलेंगे आयुर्वेदिक कॉलेज
- 28 Aug 2024