उज्जैन। धार्मिक सांस्कृतिक नगरी उज्जैन में महाकाल लोक के प्रथम फेज के कार्यों के पश्चात द्वितीय फेज के निर्माण कार्यों का आज गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने 755 करोड़ की लागत से हाईटेक अन्न क्षेत्र, धर्मशाला, पार्किंग, महाराजवाड़ा हेरिटेज भवन व नीलकंठ वन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने महाकाल मंदिर के कोटि तीर्थ कुंड के पीछे पुराने प्रवचन हॉल के समीप निर्मित शिखर दर्शन छत से महाकाल फेज 2 के कार्यो का लोकार्पण किया।
इसके साथ ही रूद्रसागर आर-22 मार्ग, अनुभूति वन, महाराजवाड़ा के फैसेलिटी बगीचा, तपोवन, ध्यान कुटी, रूद्रसागर शिखर दर्शन, मंदिर परिसर में निर्मित टनल, दर्शनार्थी वेटिंग हॉल,आपातकालीन व निर्गम द्वार की आधारशिला रखी। समारोह में लोक कलाकार नृत्य,गायन,वादन की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा सहित जनप्रतिनधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आए साधु संतो का मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने स्वागत सत्कार किया।
देश का सबसे अनूठा और हाइजेनिक अन्नक्षेत्र क्षेत्र
महाकाल मंदिर परिसर में भक्तों के लिए 25 करोड़ रुपयों की लागत से नवनिर्मित अन्नक्षेत्र देश के बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में सबसे अनूठा है। यह अन्न क्षेत्र किसी फाईव स्टार होटल से कम नहीं है,क्योंकि भोजन बनाने से लेकर धोने तक मशीनों से काम होगा। कर्मचारियों के हाथ प्रसादी पर भी नहीं लगेंगे। खास मशीनों के कारण हर समय गरमा गरम भोजन मिलेगा। भोजन के लिए पहली और दूसरी मंजिल पर लाने व ले जाने के लिए 100 फीट की लिफ्ट भी इसमें लगाई गई है। सीएम शिवराजसिंह ने इस अन्नक्षेत्र को महाकाल के भक्तों को समर्पित किया।
गुरूवार को लोकार्पण के अवसर पर इस नवनिर्मित भवन को करीब 200 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। त्रिवेणी संग्रहालय के पास महाकाल मंदिर में प्रवेश के लिए बने नंदी द्वार के पास 51 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल पर इसे बनाया गया है। मंदिर आर्किटेक्ट के लिए नितिन श्रीमाली इंदौर ने इसकी पूरी डिजाइन ऐसी तैयार की है कि धर्म और विज्ञान के संगम का अनूठा दृश्य देखने को मिलेगा। प्रवेश करते ही महाकाल भक्ति की अनुभूति होगी। सब्जी बनाने के लिए 600 लीटर क्षमता की मशीने लगाई गई हैं और रोटी बनाने के लिए 4 मशीनें हैं। हर मंजिल पर डायनिंग हॉल की सुविधा हंै। किचन में कोल्ड स्टोरेज की भी सुविधा है। खाना गर्म रखने की आॅटोमेटिक मशीनें भी लाई गई हैं। किचन में 100 फीट लंबी लिफ्ट भी है, जिसमें बड़े-बड़े बर्तनों से तैयार भोजन ऊपर की मंजिल पर आसानी से लाया जा सकेगा। यह केवल रसोई के कर्मचारियों के उपयोग के लिए है। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के नव निर्मित हाईटेक अन्न क्षेत्र के निर्माण में मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य एवं पुजारी प्रदीप गुरु के यजमान इंदौर के रहने वाले समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने 22 करोड़ रुपए तथा गुड़गांव के रहने वाले प्रवीण अरोरा ने 5 करोड़ दान स्वरूप दिए है। इस विशाल अन्नक्षेत्र के दो मंजिला भवन में दिन भर में 1 लाख लोग भोजन कर सकेंगे।
उज्जैन
मुख्यमंत्री ने किया हाईटेक अन्नक्षेत्र, धर्मशाला और पार्किंग का लोकार्पण
- 06 Oct 2023