इन्दौर । मध्यप्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के 26 दिसम्बर को प्रथम नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी नगर एवं ग्रामीण की संयुक्त बैठक जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय आहूत की गई । बैठक के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्र. 1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय का भव्य स्वागत किया गया। Þबैठक में ग्रामीण एवं नगर के पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष विधानसभा संयोजक एवं प्रभारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सभी 9 सीटों पर जीतने के बाद बहुत प्रसन्नता हुई खुशी के कारण मेरा खून बढ़ गया।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सभी कार्यकतार्ओं की मेहनत से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड विजय प्राप्त हुई है प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन पर हमें ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी में जुटना है स्वागत में मालवा की झलक भी दिखाई देनी चाहिए। मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 230 विधायक में इकलौते विधायक है मोहन यादव जिनके पास सबसे ज्यादा डिग्री हैं सीएम वसेर्टाइल प्रतिभा के धनी हैं। इसलिए आज प्रदेश के सीएम हैं बैठक में बड़ा गणपति से लेकर कृष्णपुरा छत्री तक मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो तय किया गया है जो की 26 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ होगा
इस अवसर पर पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन,वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण मुरारी मोघे , बाबू सिंह रघुवंशी,नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आई.डी.ए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, युवा आयोग के अध्यक्ष निशांत खरे, गोपी कृष्णा नेमा, पूर्व महापौर श्रीमती उमा शशि शर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता,म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूरज कैरो, सभापति मुन्ना लाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज.
उधर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की इंदौर यात्रा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। कलेक्टर इलैया राजा टी और निगम आयुक्त हर्षिका सिंह हुकुमचंद मिल परिसर पहुंचे और मिल परिसर का मौका मुआयना किया। निगम आयुक्त हर्षिका सिंह बोली..हुकुमचंद मिल से मजदूरों का भावनात्मक लगाव..हमारा प्रयास है कि सीएम का कार्यक्रम इसी परिसर में हो.। 26,दिसंबर को सीएम बनने के बाद मोहन यादव पहली बार इंदौर आ रहे है। ..इस दौरान सीएम हुकुमचंद मिल मजदूरों को उनके हक की राशि प्रदान करेंगे।
इंदौर
मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन को लेकर तैयारियां प्रारंभ
- 23 Dec 2023