इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के गुलजार कालोनी में रहने वाले युवक को नशेड़ी बदमाशों ने मुखबिरी की शंका में बेरहमी से दौड़ा दौड़ा कर डंडों और लात घूसों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आनफान में बदमाशों पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिर तार कर लिया।
जूनी इंदौर एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो गुलजार कॉलोनी का है। यंह नशेड़ी बदमाश नदीम उर्फ सोनू पिता मुमताज शाह (26) निवासी आजाद नगर, एजाज पिता शहजाद खान (19) निवासी लालबाग लाइन और आयान पिता फिरोज शाह निवासी नूरी कालोनी ने फरियादी अली रजा पिता करीम उद्दीन शाह(22) निवासी नूरी कालोनी पर डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जंहा अली रजा केे साथ मारपीट की गई वहां घर के बाहर कैमरा लगा हुआ था ऐसे में घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि तीनों आरोपी बेरहमी से युवक को पीट रहे हैं,जब मामला बढा तो आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और मारपीट कर रहे बदमाशों को अलग किया। हालाकिं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस तुरंत हरकत में आई और मारपीट करने वाले बदमाशों नदीम ,एजाज और आयान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि नशेड़ी बदमाशों ने मुखबिरी की शंका में ही अली रजा के साथ मारपीट की थी।
आपस में हैं दोस्त
एसीपी धुर्वे का कहना है कि फरियादी और तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं। ये सभी नशा करने के आदी हैं। कुछ समय से किसी बात को लेकर अली रजा और आरोपियों के बीच तनातनी चल रही थी। आरोपियों को शंका थी कि अली रजा उनकी मुखबिरी करता है इस बात को लेकर यह विवाद हुआ था।
प्रतिबंधात्म कार्रवाई की
जूनी इंदौर एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि मारपीट की घटना में शामिल तीनों आरोपी नदीम, एजाज और आयान पर मारपीट की घटनाओं में प्रकरण दर्ज करने के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। अब इन्हें पुलिस जेल पहुंचायेगी। एसीपी का कहना है कि गुंडों को किसी भी हाल में ब सा नहीं जाएगा। स त से स त कार्रवाई शिकायत मिलने पर करते हैं।
इंदौर
मुखबिरी की शंका में युवक को बेरहमी से पीटा,तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 26 Aug 2024