पिता बोले-उल्टी करने के बाद बेहोश हुआ; डॉक्टर ने हार्ट अटैक की आशंका जताई
गुना ,(निप्र)। गुना में एक युवक गुरुवार देर रात 2 बजे उल्टी करने के बाद बेहोश हो गया। परिजन अस्पताल ले गए, जहां ईसीजी के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक हेमंत मीणा (25) के पिता का कहना है कि वो मैगी खाकर सोया था। वहीं, डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग के बाद हार्ट अटैक की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट वजह सामने आएगी।
परिवार राघौगढ़ का रहने वाला है। उसके पिता शिवनारायण मीणा ने बताया, ह्यगुरुवार रात हेमंत ने डिनर में रोटी-सब्जी के साथ बड़ी मात्रा में मैगी भी खाई थी। इसके बाद सभी लोग सो गए। रात करीब 2 बजे वह पानी पीने उठा। अचानक उसे उल्टी हुई। वह बेहोश हो गया। हम उसे गुना जिला अस्पताल ले आए।
पिता को आशंका- मैगी की क्वालिटी खराब हो सकती है
पिता शिवनारायण ने बताया, घर में महीनेभर का राशन इकट्ठा लेकर आते हैं। 15 दिन पहले ही सामान में मैगी का पैकेट भी लाए थे। इसकी क्वालिटी खराब रही होगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद वजह साफ हो जाएगी। पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह मैगी पाई जाती है, तो संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का आवेदन करेंगे।
शिवनारायण ने कहा, ह्यहेमंत नौकरी की तलाश कर रहा था। उसकी शादी के लिए लड़की भी देख रहे थे।ह्ण
डॉक्टर बोले- पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट होगी वजह
हेमंत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. राहुल रघुवंशी ने बताया, शुरूआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका लग रही है। विसरा संरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा। फूड पॉइजनिंग के दौरान मरीज को लगातार उल्टी-दस्त हों, तो उसे अटैक की आशंका भी रहती है।ह्ण
गुना
मैगी खाने के बाद तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत
- 10 Aug 2024