Highlights

इंदौर

मंगेतर के साथ रह रही युवती ने लगाई फांसी

  • 26 Jun 2024

इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के अकोलिया गांव में बीती रात एक युवती के फांसी लगाने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया।
उप निरीक्षक ओमप्रकाश बड़ोनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात अकोलिया के एक कमरे में युवती सीमा पिता रमेश उम्र 20 वर्ष का शव फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर कमरे में युवती की लाश को पंखे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। मृत युवती को पहचान सीमा पिता रमेश निवासी खरगोन के रूप में हुई। मृतिका के परिजनों को सूचना पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। मृतक के परिजनों ने सीमा के मंगेतर नितिन पर आरोप लगाया है कि दोनों में विवाद के बाद नितिन ने ही सीमा को मार डाला है। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दी जा सकेगी। मृतिका सीमा अपने मंगेतर के साथ बीते शुक्रवार पीथमपुर आई थी मृतक का मंगेतर नितिन पीथमपुर में कारखाने में काम करता था और परिजनों से झगड़ा कर सीमा को लेकर पीथमपुर आ गया था। मृतिका सीमा के भाई ने बताया की मृतिका सीमा पिता रमेश शुक्रवार शाम ही अपने मंगेतर के साथ पीथमपुर आई थी। मृतिका की तीन महीने पूर्व ही से सगाई हुई थी, सगाई से परिजन खुश नहीं थे परन्तु मृतिका और नितिन के प्रेम संबंध था इसलिए परिजनों ने सगाई करवा दी। बीती शुक्रवार मृतिका सीमा का मंगेतर उसे परिजनों की मर्जी के खिलाफ पीथमपुर ले आया था। बीती रात हमें थाने से फोन आया कि आपकी बहन का शव फांसी पर लटका मिला है। मेरी बहन अपने मंगेतर के साथ पीथमपुर आई थी और जब से ये घटना घटी है, तब से वह फरार है।