इंदौर। एक युवती के मंगेतर ने उसके घर में घुसकर मारपीट कर दी। पीडि़ता ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। खजराना पुलिस ने फरियादी अल्फिया निवासी इलियास कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी सोहेल कुरैशी निवासी साउथ तोड़ा के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी सोहेल से उसकी सगाई की बात चल रही है, आरोपी उसे परेशान करने लग गया है। पिछले दिनों पीडि़ता और उसके परिवार के लोग साउथ तोड़ा से मकान खाली कर खजराना रहने आ गए, आरोपी यहां भी पहुंचकर उसे परेशान करता है। कल सोहेल घर में घुस गया और गालीगलौज करते हुए पीडि़ता के साथ जमकर मारपीट कर दी। बताया जा रहा है आरोपी छोटी-छोटी बातों पर पीडि़ता पर शक करता है।
इंदौर
मंगेतर ने घर आकर की युवती से मारपीट
- 10 Jul 2021