इंदौर। एक युवती को उसके मंगेतर ने रोक लिया। युवती ने सडक़ पर बात करने से इनकार किया तो आरोपी ने धारदार पत्ती से हमला कर दिया। सडक़ पर ही बाल पकडक़र मारा। युवती की छोटी बहन बचाव करने आई तो उस पर भी पत्ती से हमला कर घायल कर दिया।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक युवती की शिकायत पर उसके मंगेतर जीवन भदौरिया के खिलाफ धमकाने, मारपीट, धारदार हथियार से हमला करने और जबरन रास्ता रोकने के मामले में केस दर्ज किया है। युवती ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन के साथ रात 9 बजे गोरी नगर में मेला देखने जा रही थी। सुखलिया में देवश्री तोल कांटे के यहां पहुंची तो वहां पल्सर बाइक लेकर आरोपी जीवन पहुंचा। उसने बाइक मोपेड के आगे अड़ाकर कहा कि मुझे बात करना है। युवती ने इनकार किया तो जीवन बाल पकडक़र मारपीट करने लगा। युवती भागने लगी तो जीवन ने जेब से धारदार पत्ती निकालकर हमला कर दिया। उसके सिर में भी चोट आई। बहन बचाव करने आई तो उस पर भी हमला कर दिया। दोनों बहनों ने परिवार को मोबाइल पर जानकारी दी। इसके बाद थाने आकर केस दर्ज कराया।
इंदौर
मंगेतर पर किया हमला, छोटी बहन को भी मारा
- 10 Jul 2024