Highlights

खेल

मैग्नस कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय बने आर. प्रग्नानंदा

  • 22 Feb 2022

दुनिया के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय बने रमेशबाबू प्रग्नानंदा का जन्म 10 अगस्त 2005 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था। उन्हें 12-साल 10-महीने और 13-दिन की उम्र में ग्रैंडमास्टर टाइटल मिला था और इसे पाने वाले वह पांचवें सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी हैं। 2016 में प्रग्नानंदा उस समय सबसे युवा अंतर्राष्ट्रीय मास्टर बने थे।