Highlights

इंदौर

मांगें मनवाने के लिए अब रीगल तक मार्च निकालेंगे आयुष डॉक्टर्स

  • 05 Mar 2022

इंदौर। 24 फरवरी से अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे आयुष डॉक्टर्स और छात्र सरकार की ओर से मौखिक आश्वासन के बाद नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि हमसे आयुष मंत्री या मुख्यमंत्री स्वयं बात करें, तभी हड़ताल और धरना प्रदर्शन बंद होगा। इनकी हड़ताल अब अनिश्चितकालीन हो गई है। गुरुवार को सभी ने मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।
आष्टांग कॉलेज से महू नाका तक करीब दो सौ जूडा और छात्रों ने मिलकर मानव शृंखला बनाई और हाथों में पोस्टर, बैनर लेकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। हड़ताल कर रहे जूडा और छात्रों का कहना है कि सात दिन में केवल मौखिक आश्वासन मिला, जिसके बाद हड़ताल को आगे बढ़ाना तय किया गया। हम चाहते हैं कि हमारी बात मुख्यमंत्री या आयुष मंत्री ही सुनें, लेकिन कोई बड़ा जिम्मेदार हमारी बात सुनने के लिए आगे नहीं आ रहा है, जिसके चलते आजआष्टांग कॉलेज से रीगल तिराहे तक शांतिपूर्वक मार्च निकाला जाएगा। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा छात्रों और जूडा से आने की अपील की जा रही है।