मुंगेर. बिहार के मुंगेर में बेखौफ अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोली मार दी. उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. आरजेडी नेता सुबह जब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. यह घटना सफिया सराय थाना इलाके के हवाई अड्डा मैदान की है. गुरुवार की सुबह जब आरजेडी नेता पंकज यादव मॉर्निंग वॉक पर निकले तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि अबतक सामने नहीं आया है कि आरजेडी नेता को किसने और क्यों गोली मारी. इस घटना पर आरजेडी नेता एजाज़ अहमद ने कहा कि बिहार में विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. सुशासन खत्म हो चुका है, जिस तरह उत्तर प्रदेश में खास लोगों को निशाना बनाया जा रहा है उसी रास्ते पर बिहार है. उत्तर प्रदेश और बिहार में अब कोई अंतर नहीं रह गया है. जानबूझकर विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है और कानून व्यवस्था बची नहीं है.
साभार आज तक
मुंगेर
मुंगेर में बेखौफ अपराधियों ने RJD के प्रदेश महासचिव को मारी गोली
- 03 Oct 2024