Highlights

झारखण्ड

मंगलसूत्र के लिए चलती ट्रेन से कूद गई महिला, भाग रहे उचक्के को पकड़ा

  • 24 Apr 2023

मधुपुर (देवघर)। रेल यात्रा कर रही महिला मंगलसूत्र लेकर भाग रहे उचक्के का पीछा करते हुए ट्रेन से कूद गई और यात्रियों की मदद से उचक्के को दबोच लिया। उचक्के को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के वर्णपुर हीरापुर थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी महिला रेल यात्री सुमन बर्मन मधुपुर अपनी बहन के घर आई हुई थी। रविवार सुबह 03562 बैद्यनाधधाम-आसनसोल मेमू सवारी गाड़ी से आसनसोल वापस घर जा रही थी । काशीटांड़ स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद एक उचक्का महिला यात्री का लेडीज पर्स छीन कर ट्रेन से कूद गया।
इसके बाद महिला चीखने-चिल्लाने लगी और उचक्के के पीछे-पीछे चलती ट्रेन से काशीटांड़ स्टेशन पर कूद पड़ी। हो हल्ला सुन वहां मौजूद लोगों ने उचक्के को पकड़ लिया । उसके पास से बरामद पर्स की जांच की, लेकिन पर्स खाली मिला। महिला ने बताया कि पर्स में नगद 65 सौ रुपये और मंगलसूत्र था । इसकी जानकारी जामताड़ा आरपीएफ को दी । सूचना पर एएसआइ जयंत राय, हेड कांस्टेबल मोहम्मद असलम और आरक्षी सूरज यादव पहुंचे । उचक्के से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उचक्के ने बताया कि उसके साथ दो और साथी थे। जिन्हें वह नगद 6500 और एक मंगलसूत्र दे दिया।
आरपीएफ ने बताया कि पकड़े गए उचक्का का नाम मंगल कोल है। वह देवघर जिले के जसीडीह थाना अंतर्गत मथुरापुर तिलैया गांव का रहने वाला है। पीड़ित महिला यात्री के आवेदन पर मधुपुर जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार उचक्का को रेल पुलिस ने मधुपुर जेल भेज दिया है । रेल पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान