Highlights

खेल

मैच के दौरान दो बार बढ़त के बावजूद हारी महिला फुटबॉल टीम

  • 22 Oct 2021

स्टॉकहोम। भारतीय महिला फुटबॉल टीम स्वीडन के शीर्ष स्तर के क्लब हैमरबी आईएफ के खिलाफ मैत्री मैच में दो बार बढ़त बनाने के बावजूद अंतिम क्षणों में आत्मघाती गोल दाग हारकर हार गई। इंदुमती ने 30वें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी लेकिन छह मिनट बाद नीना जैकबसन (36वें मिनट) ने बराबरी का गोल दागकर स्कोर एक-एक से बराबर कर दिया। इसके चार मिनट बाद मनीषा पन्ना (40वें मिनट) ने भारत को फिर 2-1 से आगे कर दिया। अमांडा सुंडस्ट्रोम ने 52वें मिनट में मेजबान टीम को फिर बराबरी दिला दी।