Highlights

इंदौर

मिच्छामी दुक्कड़म के साथ श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण महापर्व का समापन

  • 09 Sep 2024

देपालपुर। श्वेतांबर जैन समाज का 7 दिनों से चल रहा पर्युषण महापर्व का समापन आज मिच्छामी दुक्कड़म के साथ आज जैन श्वेतांबर समाज के समाज जनों ने एक दूसरे के घर जाकर क्षमा मांगी की वर्ष भर में शब्दों से कर्मों से जो भी गलती हुई है उसकी क्षमा मांगी यानी क्षमा मांगने वाले से बड़ा क्षमा करने वाला होता है। 7 दिनों से चल रहे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लिया
 साथ आज रजत जड़ित बेदी जी का पूजन किया गया  बैंड बाजे  के साथ उपाश्रय से एक विशाल जुलूस निकाला गया तीन रथो में तपस्वी विराजमान थे जुलूस बड चौक चमन चौराहा इंदौर नाका बस स्टैंड तिलक मार्ग जय स्तंभ चौक जूना बाजार होते हुए जूना बाजार स्थित शांतिनाथ मंदिर पर जुलूस का समापन हुआ जुलूस में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पारंपरिक वस्त्र पहनकर शामिल हुए युवा ढोलक की थाप पर खूब थिरके। चौधरी परिवार की ओर से स्वामी वात्सल्य का कार्यक्रम रखा गया जिसमें समाज जनों के अलावा नगर के कई गणमान्य लोगों द्वारा महाप्रसादी ग्रहण की गई।