ग्वालियर। मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में माता-पिता की दस माह से बंद वृद्धावस्था पेंशन शुरू कराने आई युवती सिमरन सिकरवार ने मंच पर ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि सर हम सामान्य वर्ग से हैं, लेकिन हैं बहुत गरीब। क्या सरकार पढ़ाई और शादी के लिए मदद करेगी? इस पर सिंधिया ने कहा कि आप अपना आवेदन बनाकर दें।
मंच पर मौजूद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने युवती को 30 हजार की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। शिविर में 550 से अधिक आवेदन आ जिनमें से 375 पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभ दिलाया गया। सिमरन ने बताया कि हम छह बहन और एक भाई हैं। 66 वर्षीय पिता ध्रुवसिंह सिकरवार लंबे समय से बेरोजगार हैं। उनके पास हमारी पढ़ाई तक के पैसे नहीं है। मैं और मेरा भाई पढऩा चाहते हैं, लेकिन सामान्य वर्ग के होने के कारण हमें कोई सुविधा नहीं है।
लोगों को लाभ दिलाने के लिए लग रहे शिविर: सिंधिया
शिविर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से यह पवित्र अभियान संचालित है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि क्षेत्र के निवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिले, इसके लिये मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में 16 हजार लोगों को राशन के लिये पात्रता पर्ची उपलब्ध कराई गई है।
पुलिस अधिकारियों के व्यवहार से मंडल अध्यक्ष भड़के
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा पुलिस अधिकारियों के व्यवहार से नाराज हो गए। मंत्रियों के आने के बाद जब उन्होंने मंच पर जाने का प्रयास किया तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। बाद में जब उनका नाम अनाउंस हुआ तो उन्होंने ऊपर आने से मना कर दिया। इस पर ऊर्जा मंत्री ने उन्हें मंच पर बुलाया।
ग्वालियर
मंच पर सिंधिया से बोली युवती... हम सामान्य वर्ग के गरीब हैं, क्या सरकार पढ़ाई -शादी में मदद करेगी?
- 07 Oct 2022