Highlights

इंदौर

मैजिक पकड़ी तो पता चला पहले भी बन चुके हैं 80 चालान

  • 11 Jan 2022

इंदौर। इन दिनों यातायात पुलिस द्वारा नियम विरूद्ध चलने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में रेड लाइट पार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस के जवानों ने रेड लाइट उल्लंघन करने वाली एक मैजिक एमपी 09-टीए-5479 को रोका तो ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने उसे रोक लिया। उसके बाद जब उसका रेकार्ड खंगाला गया तो पता चला कि इस मैजिक के 80 चालान पहले भी बन चुके हैं और उसका अर्थदंड भी नहीं दिया गया है। टीम ने मैजिक जब्त कर ली है।
 रेड लाइट उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान सोमवार शाम रीगल सर्कल पर यातायात व्यवस्था के दौरान मैजिक चालक गाड़ी लेकर हाइकोर्ट की ओर से रीगल चौराहे पर रेड लाइट में लापरवाही से निकला । इसे सिपाही देवेंद्र ने रुकने का इशारा किया तो उसकी कोई परवाह नहीं की,तभी आगे तैनात सिपाही फूलचंद द्वारा रोक लिया गया और सूबेदार सुरेन्द्र सिंह ने ड्राइवर का लाइसेंस चेक किया तो स्पाट पर उसके पास लाइसेंस भी नहीं था। उसके बाद मैजिक का रिकार्ड और ई-चालान के बाद में जानकारी निकाली तो चौकाने वाली बात पता चली कि ये इस मैजिक के रेड लाइट उल्लंघन के 80 चालान पहले भी बन चुके हैं जिनकी राशि 40 हजार है। मैजिक वाहन चालक द्वारा पूर्व में लंबित ई-चालानो की राशि  का भुगतान नही करने पर पुलिस द्वारा मैजिक को जप्त किया गया । वाहन को जप्त करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेश चंद जैन यातायात प्रबंधन द्वारा पुरुस्कृत किया गया।