मुजफ्फरपुर। बिहार में हत्या के बाद अब चोरी की खबरें भी आने लगी हैं। ताजा मामला है मुजफ्फरपुर का जहां सिकंदरपुर स्थित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित खेल भवन में चोरों ने 12 हैंडल, 16 कब्जा एवं बाथरूम का चार बेसिन, 27 नल व 12 एंगल को उखाड़कर फरार हो गए। इस मामले को लेकर जिला खेल कार्यालय के कार्यपालक सहायक मंजीत कुमार ने नगर थाने में शुक्रवार को इसकी प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
दर्ज प्राथमिकी में जिला खेल कार्यालय के कार्यपालक सहायक मंजीत कुमार ने बताया है कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत नवनिर्मित खेल भवन सह व्यायामशाला भवन का 17 अगस्त की सुबह छह बजे केयर टेकर नीरज कुमार द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था। इसी क्रम में देखा गया कि खेल भवन की सीढ़ी घर का दरवाजा खुला है। भवन के अंदर से कई सामान चोरी की जा चुकी है। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने 12 हैंडल, 16 कब्जा एवं बाथरूम का चार बेसिन, 27 नल तक चोरी कर ली।
साभार अमर उजाला
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में खेल कॉम्प्लेक्स के हैंडल-बेसिन तक उखाड़ ले गए
- 20 Aug 2022