Highlights

मनोरंजन

मुझे अपमानित करने की कोशिशें की गईं: अभिनेत्री भावना

  • 11 Jan 2022

मलयालम अभिनेत्री भावना मेनन ने कथित तौर पर अपने अपहरण और यौन शोषण के पांच साल बाद बयान जारी कर कहा है, "मुझे अपमानित करने, चुप कराने और अलग-थलग करने के कई प्रयास किए गए।" उन्होंने कहा, "पीड़ित बनने से लेकर सर्वाइवर बनने तक का...यह आसान सफर नहीं रहा है।" 2017 के इस मामले में अभिनेता दिलीप मुख्य आरोपी हैं।