अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने उन्हें मिली अच्छी और खराब सलाह के बारे में बताते हुए कहा, "मुझे जो सबसे खराब सलाह मिली, वह थी ब्रेस्ट इम्प्लांट की...मैं 18 साल की थी...मैं कई बार हैरान होती हूं कि कैसे इसे गंभीरता से ना लेकर मैंने समझदारी दिखाई।" बकौल दीपिका, शाहरुख खान अच्छी सलाह देते हैं और उनसे बहुत कुछ सीखा है।
मनोरंजन
"मुझे जो सबसे खराब सलाह मिली, वह थी ब्रेस्ट इम्प्लांट की... ": दीपिका पादुकोण
- 28 Feb 2022