Highlights

मनोरंजन

मुझे टीवी ने दिलाई पहचान : गीता कपूर

  • 04 Jun 2022

कोरियोग्राफर और कई डांस रिऐलिटी शोज़ में बतौर जज नज़र आने वालीं गीता कपूर ने कहा है कि टीवी ने उन्हें असली पहचान दिलाई। उन्होंने कहा, "मैं पहले से ही इंडस्ट्री में...एक जानी-मानी कोरियोग्राफर थी लेकिन मुझे नाम, उचित श्रेय और रीकॉल वैल्यू...यह सब टीवी की बदौलत मिला।" बकौल गीता, "टीवी पर ऐक्टिंग नहीं करती...जैसी हूं वैसी ही दिखती हूं।"