Highlights

मनोरंजन

'मुझे दबाव महसूस नहीं होता...', बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बोलीं रश्मिका मंदाना

  • 25 Apr 2022

नेशनल क्रश कही जाने वालीं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू करने की पूरी तैयारी में हैं। इन दिनों रश्मिका रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। मनाली में शूटिंग के दौरान दोनों की कई तस्वीरें और वीडियोज भी वायरल हुई थीं। इसके अलावा भी रश्मिका के पास दो और बॉलीवुड फिल्में हैं जिनके लिए वो काफी उत्सुक हैं। इसी बीच रश्मिका ने बताया है कि वो बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बिल्कुल दबाव महसूस नहीं कर रही हैं।
दबाव महसूस नहीं होता क्योंकि...
भले ही रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड सफर की शुरुआत ना की हो, लेकिन हिंदी सिनेमा प्रेमियों के बीच वो एक जाना-माना नाम हैं। लोकप्रिय नाम हों भी क्यों ना, रश्मिका की साउथ फिल्में डियर कॉमरेड, भीष्म, सुल्तान और पुष्पा: द राइज ने उन्हें दुनियाभर में एक अलग ही पहचान दिलाई है। एक तरफ जहां रश्मिका एनिमल की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं उनके पास मिशन मजनू और गुड बाय जैसी फिल्में भी लाइन में हैं। रश्मिका का कहना है कि बॉलीवुड डेब्यू से पहले वो दबाव महसूस नहीं कर रही हैं क्योंकि उनके पास पहले ही सॉलिड फैन बेस है।
रश्मिका का कहना है कि यह उनके लिए काफी प्रेरणात्मक है और वो इसे दबाव के रूप में नहीं लेना चाहतीं बल्कि अपने काम से लोगों के दिलों में एक ठोस और कभी ना मिटने वाली जगह बनाना चाहती हैं। रश्मिका आगे कहती हैं, '2022 मेरे लिए बहुत कुछ नया लेकर आया है जिसके लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। वैसे तो मेरे लिए हर बीतता साल पहले से बड़ा होता है लेकिन 2022 गेम चेंजर की तरह है। इस समय मेरा बस एक ही लक्ष्य है कि मैं अपने प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन कर सकूं और जितना प्यार वो मुझपर बरसाते हैं उतना ही मैं उन्हें दे सकूं।'