Highlights

मनोरंजन

मुझे पैन-इंडिया शब्द समझ नहीं आता: अक्षय

  • 21 May 2022

अक्षय कुमार ने साउथ और हिंदी सिनेमा के बीच चल रही बहस पर कहा है, "मैं इसे अलग-अलग करने में यकीन नहीं करता...हम सब एक इंडस्ट्री हैं।" उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि हर फिल्म चले...यह शब्द पैन-इंडिया (अखिल-भारतीय) मुझे समझ नहीं आता।" बकौल अक्षय, "जिस दिन हमें एहसास होगा कि हम एक इंडस्ट्री हैं, चीज़ें...बेहतर होनी शुरू हो जाएंगी।"